नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1993 में हुए विस्फोट के मामले में मृत्युदंड का सामना कर रहे देवेंदरपाल सिंह भुल्लर की पत्नी नवनीत कौर ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर पति के मृत्युदंड को तत्काल स्थगित किए जाने की अपील की।लेकिन प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कोई आदेश पारित करने से इंकार कर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने पीठ के समक्ष यह मामला पेश किया। जेठमलानी ने कहा कि मुम्बई हमले के दोषी अजमल कसाब और संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की तरह भुल्लर की फांसी की भी तैयारी चल रही है।
नवनीत कौर ने अपनी याचिका में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 12 अप्रैल के अपने आदेश में भुल्लर की याचिका खारिज करते समय दिमाग से काम नहीं लिया और प्रासंगिक परिस्थिति पर विचार किए बगैर ही सम्भवत: अपनी राय बना ली थी। ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय ने 12 अप्रैल को भुल्लर की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका पर निर्णय लेने में की गई देरी के आधार पर मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की गई थी। भूल्लर ने 14 जनवरी, 2003 को दया याचिका दायर की थी, जिसे राष्ट्रपति ने 25 मई, 2011 को खारिज कर दिया था।
भुल्लर को 1993 में युवक कांग्रेस कार्यालय में विस्फोट करने के मामले में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी, तथा यह हमला युवक कांग्रेस के तत्कालीन नेता एम.एस. बिट्टा को लक्षित था।
Latest News
- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स में 1,534 अंक की उछाल
- 4.5 लाख से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
- मर्यादित आचरण, सामूहिक जवाबदेही से आदर्श प्रस्तुत करे यूपी विधानसभा: ओम बिरला
- टीकाकरण की गति हुई धीमी, जून-जुलाई से शुरू होगा हर घर दस्तक अभियान 2.0
- ज्ञानवापी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, वाराणसी जज को ट्रांसफर किया केस
- यूपी विधानसभा हुई पेपरलेस, अखिलेश यादव हाईटेक सदन देख चौके, जताई ये...इच्छा
- एम्स में आने वाले मरीजों को मिलेगी राहत, 300 रुपये तक की सभी जांच होंगी मुफ्त
- नवजोत सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, जेल गए 'गुरु'
- पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कमेटी ने बताया अब तक 29 फोन चेक किए
- माधवन की फिल्म को कांस फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, अनुराग ठाकुर ने सराहा

भुल्लर के मृत्युदंड के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय पहुंची पत्नी
X
X
Updated : 2013-05-07T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire