मुबंई। कारोबारी सप्तासह के अंतिम दिन रुपया साल भर के न्यूनतम स्तर पर आ गया। लगातार चौथे दिन अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपए में 20 पैसे की गिरावट देखी गई। अब रूपया 20 पैसे की गिरावट के साथ साल भर के न्यूनतम स्तर 56.58 पर पहुंच गया है। भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत के कारण रुपए पर दबाव नज़र आया। उल्लेखनीय है कि रुपया कल के कारोबार में 21 पैसे की कमजोरी के साथ 56.38 के 10 महीने के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था।
Updated : 2013-05-31T05:30:00+05:30
Next Story