भारत की ओलंपिक में वापसी, आईओए को शर्तें मंजूर

भारत की ओलंपिक में वापसी, आईओए को शर्तें मंजूर

नई दिल्ली | भारत की ओलंपिक बिरादरी में वापसी हो गई। भारतीय ओलंपिक संघ यानी आइओए ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) की शर्ते मान ली हैं। आइओए दोबारा चुनाव करने पर सहमत हो गया है। गौरतलब है कि ओलंपिक चार्टर का पालन नहीं करने पर पांच महीने पहले आइओसी ने भारत को निलंबित कर दिया था।
इस मामले पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने लुसाने में आइओसी के साथ बैठक किया। भारत के खेल भविष्य के लिहाज से यह बैठक काफी अहम थी। आइओए के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा और आइओसी में भारत के सदस्य रणधीर सिंह के हटने के कारण बैठक से पहले ही खटास पैदा हो गई थी, लेकिन फैसला भारत के हक में हुआ और उसे ओलंपिक में शामिल कर लिया गया।

Next Story