भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली। विपक्षी दल भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री समेत कांग्रेस मंत्रियों के लगातार इस्तीफे की मांग के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि वह भाजपा को आइना दिखाना चाहते हैं। कांग्रेस युवा प्रदर्शनकारियों की विरोध प्रदर्शन रैली राजधानी के रायसीनिया हिल्स से शुरू हुयी और भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय तक पहुंची। वहां पहुंचते ही समर्थकों ने कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पार्टी समर्थकों का कहना है कि भाजपा को वह कांग्रेस का आइना दिखाना चाहते हैं क्योंकि भाजपा की जो मांगे है वह कहीं से भी वाजिब नहीं है। इसके साथ ही समर्थकों ने खाद्य सुरक्षा बिल पर वापस चर्चा कराये जाने की मांग की। कांग्रेस युवा प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार के काम में बाधा डाल रही है और इसी वजह से संसद सत्र को भी चलने नहीं दिया गया। लेकिन वह ऐसा होने नहीं देंगे और भाजपा को सरकार का वास्तविक रूप दिखाकर रहेंगे।
भाजपा सरकार में शामिल दो मंत्रियों और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही है। हालांकि इसमें दो मंत्रियों पवन बंसल और अश्विनी कुमार अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। लेकिन भाजपा कोल ब्लाक आवंटन मामले में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है।