भाजयुमों का प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री निवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और सेवन रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया।
युवा मोर्चा के सदस्य विरोध प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री आवास की ओर जा रहे थे, लेकिन इलाके में धारा 144 लागू होने की वजह से उन्हें तुगलक रोड के पास रोक लिया गया। बावजूद इसके पुलिस की आखों में धूल झोंक कर सैकड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास के निकट पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं बैरगेटिंग तोड़कर आगे बढ़ रहे थे तभी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का सहारा ले रही है।
विदित हो कि रेलगेट और कोलगेट मसले पर रेल मंत्री और कानून मंत्री के इस्तीफे के बाद भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी इस्तीफा देने के लिए दबाव बना रही है। भाजपा ने कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के खिलाफ संसद की लड़ाई खत्म करते हुए सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है। पार्टी आगामी 27 मई से 2 जून के बीच जेल भरो आंदोलन शुरू करके सरकार पर चुनाव में उतरने का दबाव बनाएगी।