छोकरी करा रही शहर जाम प्रशासन कर रहा है आराम

छोकरी करा रही शहर जाम प्रशासन कर रहा है आराम

ग्वालियर | एक छोकरी ने पिछले पांच दिनों से पूरे शहर को चक्करघिन्नी कर रखा है। मनचले मौज में हैं, नागरिक जाम में हैं, और प्रशासन गहरी नींद में। कंगना रनावत नाम की इस छोकरी के साथ फिल्म बनाने के लिए भारी दलबल नगर में आया हुआ है। पिछले कुछ दिनों किले आदि स्थानों पर हुए फिल्मांकन से तो शहर को कुछ विशेष फर्क नहीं पड़ा, जिन छोकरों को कंगना की छलक देखनी थी, वे वहां ठेलमठेल करते रहे, लेकिन दो दिन से शहर के भीड़ भरे क्षेत्रों में धमाल हो रहा है। जिधर मुंह उठाए फिल्म निर्माता गाडिय़ां दौड़ा रहे हैं। गाडिय़ों पर सुरक्षा के लिए मुस्टंडे इधर-उधर लटके रहते हैं और उन गाडिय़ों का पीछा करते हैं, सैकड़ों दोपहिया वाहन सवार। हालात ऐसे हो जाते हैं जैसे कहीं कोई आक्रमण हो रहा है। सड़क किनारे बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों को तो ऐसा लगता है कि अब गए कि तब गए।
आज ही जयेन्द्रगंज से लेकर पाटनकर बाजार तक अफरा-तफरी मची रही। पूरा पाटनकर चौराहा घंटों जाम पड़ा रहा। पर मजाल क्या कि एक भी पुलिस वाला भीड़ को रोककर रास्ते खुलवाने की कोशिश करता। फिल्म से जुड़े लोग जहां जैसे चाहते हैं घुस जाते हैं। उनके साथ पुलिस वैन तो छोडि़ए, एक डण्डाधारी सिपाही भी नहीं होता। आज दिनभर मची अफरा-तफरी के कारण हजारों नागरिक घंटों जाम में फंसे रहे। भले किसी को आपात स्थिति में चिकित्सालय ही क्यों न जाना था।
गुरूवार की शूटिंग सुबह लगभग 11 बजे से प्रारंभ हो गई। फिल्म के कुछ सीन मोती महल स्थित रोजगार कार्यालय पर फिल्माए गए जबकि कुछ सीन जयेन्द्र गंज, पाटनकर बाजार और नई सड़क पर फिल्माए गए। शूटिंग के दौरान चार पहिया वाहन सड़क पर फर्राटे भरते हुए दिखाई दिए। इन दृश्यों को फिल्माए जाने के कारण सड़क पर घंटों जाम लग गया। इससे पहले भी मंगलवार को भी फिल्म के कुछ दृश्य जब एक ज्वेलर्स की दुकान पर फिल्माए जाने थे बावजूद इसके पूरे सराफे बाजार को दोनों ओर से बंद कर दिया गया। शूटिंग के दौरान वाहन चालकों को सराफे बाजार में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। इसके चलते यहां आने वाले नागरिक काफी परेशान होते रहे।
''फिल्म की शूटिंग की अनुमति पुलिस विभाग से नहीं बल्कि जिला प्रशासन से ली गई है। सर्राफा बाजार में बैरिकैटेस लगा कर रास्ता जाम करने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर यातायात अवरूद्ध किया गया है और लोगों को परेशानी हुई है तो यातायात पुलिस उसकी जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
संतोष कुमार ङ्क्षसह
पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर

Next Story