इस साल पर्दे पर नहीं दिखेंगे सलमान

इस साल पर्दे पर नहीं दिखेंगे सलमान
X

मुंबई | वर्ष 2013 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी। सल्लू के चाहनेवालों को अपने स्टार को देखने के लिए अगले साल जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा। इस खबर से सल्लू के फैंस को काफी निराशा हो रही है। खबरों के मुताबिक  उनकी अगली फिल्म डेट आगे खिसका दी गई है जिस कारण जनवरी 2014 में रिलीज होगी। फिल्म के लिए 135 दिनों की शूटिंग करनी है और अभी काफी काम बाकी है।
सलमान खान ने लगातार हिट फिल्में दी है। वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, रेडी और एक था टाइगर जैसी फिल्मों ने उन्हें मालामाल बनाया है। फिल्म एक था टाइगर ने पिछले साल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी जिसने 200 करोड़ का कारोबार किया था।


Next Story