इस्तीफा नहीं देंगे कानून मंत्री : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कानून मंत्री अश्वनी कुमार के इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया। प्रधानमंत्री का यह बयान विपक्ष द्वारा कानून मंत्री का इस्तीफा मांगने के दूसरे दिन आया है। विपक्षी दलों ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कोयला घोटाले से सम्बंधित जांच रिपोर्ट के मसौदे में सुधार करने पर कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी, जबकि यह रिपोर्ट सिर्फ सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए है। राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "कानून मंत्री के इस्तीफे का सवाल नहीं उठता। मामला विचाराधीन है।"
संसद में इस मामले पर विपक्ष के हंगामा किए जाने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "विपक्ष को संसद में कार्यवाही चलाने देना चाहिए। हम व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं। पूरी दुनिया हम पर हंस रही है।"
उन्होंने लद्दाख में चीनी सेना के घुसपैठ के मसले पर कहा, "हमारे पास एक योजना है, हम इस स्थिति पर ज्यादा तूल नहीं देना चाहते।"