इंडिया ओपन बैडमिंटन : इंतानोन से लड़कर हारीं पंटावने

इंडिया ओपन बैडमिंटन : इंतानोन से लड़कर हारीं पंटावने
X

नई दिल्ली | भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अरुंधति पंटावने योनेक्स सनराइज इंडियन ओपन-2013 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। महिला एकल वर्ग में पंटावने को टूर्नामेंट की तीसरी वरीय थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन ने 14-21, 21-17, 21-16 से हराया। यह मुकाबला 51 मिनट चला। पहला गेम जीतकर पंटावने ने इंतानोन को संकेत दे दिया था कि वह आसानी से हार नहीं मानने वाली हैं। दूसरे गेम में इंतानोन ने पंटावने को दोयम साबित किया लेकिन उनके तमाम प्रयासों के बावजूद पंटावने 17 अंक हासिल करने में सफल रहीं। विश्व की छठी वरीय इंतानोन और 92वीं वरीय पंटावने के बीच तीसरे गेम में भी जोरदार टक्कर हुई। इस गेम में इंतानोन एक भी स्मैश विनर नहीं लगा सकीं लेकिन पंटावने ने एक स्मैश विनर लगाया। पंटावने ने स्तरीय खेल दिखाते हुए हार स्वीकार की और इसी साल सायना नेहवाल जैसी दिग्गज को हरा चुकीं इंतानोन को 51 मिनट तक कोर्ट पर उलझाए रखा।



Next Story