नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मसौदा रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भाजपा का कहना है कि रिपोर्ट पर बिना चर्चा को ही लीग होना संसदीय परंपराओं का घोर उल्लंघन है।
राज्यसभा में उपनेता विपक्ष रविशंकर प्रसाद ने जेपीसी की रिपोर्ट मीडिया में लीक होने तथा उसमें प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को क्लीन चिट मिलने पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि किसी संस्था द्वारा इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना रवैये की निंदा करते हैं तथा पार्टी समिति की बैठक में इस पर गंभीर आपत्ति दर्ज करायेगी। उन्होंने कहा, ‘इस रिपोर्ट पर समिति में चर्चा होनी थी, संशोधन लाये जाने थे लेकिन इससे पहले ही यह लीक हो गयी। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।’भाजपा नेता ने कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम आजाद भारत का सबसे बडा घोटाला है। ऐसे में जिस तरह से जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट तैयार की गयी है उससे लगता है कि यह कांग्रेस पार्टी का दस्तावेज है। जिसमें प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री को बचाने की कोशिश की गयी है। प्रसाद ने कहा कि भाजपा इस रिपोर्ट को खारिज करती है और जेपीसी की बैठक में इस पर गंभीर आपत्ति दर्ज करायेगी।
भाजपा ने जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट को किया खारिज
X
X
Updated : 2013-04-19T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire