दोस्त ने ही की थी प्रांकुल की हत्या, चार माह से था लापता
ग्वालियर | विनय नगर से चार माह पहले गायब हुए छात्र प्रांकुल शर्मा की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर 2012 को बीकॉम का छात्र प्रांकुल पुत्र अवधेश शर्मा घर से स्कूटी में पैट्रोल डलवाने के लिए निकला था। उसके बाद उसका कोई पता नहीं लग सका। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को भी पकड़ा था, लेकिन उनसे कोई सुराग हाथ नहीं लगा। 14 अप्रैल को दो युवक उनके घर आए और छात्र के पिता को एक चि_ी देने के बाद रोकने पर भी नहीं रुके और भाग गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि चि_ी देने वाले दोनों युवक झांसी निवासी मनोज कुशवाह व चेतन प्रजापति थे। पुलिस ने इन दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो मामले की पर्तें खुलती चली गईं। इस मामले में मृतक छात्र प्रांकुल के दोस्त पवन खंगार, हैदर खां, गोलू उर्फ विकास मिर्धा व मोहन पुत्र श्याम सुंदर शर्मा को भी पकड़ लिया। पूछताछ में पता लगा कि प्रांकुल का पवन खंगार के घर काफी आना जाना था। पवन को शक था कि उसकी बहन से प्रांकुल के संबंध हैं। इसके चलते पवन ने अपने बुआ के लड़के मुकेश मिर्धा व हैदर खां के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच दी। पवन मुकेश व हैदर उसे अपने साथ डबरा ले गए और डबरा-झांसी रोड पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जमीन में गाड़ दिया। मुकेश अभी इस मामले में फरार चल रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है।