नीतीश ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना

नीतीश ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना

पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तीर से दो निशाने साधते नजर आए। उन्होंने कहा कि गुजरात के गोधरा कांड के समय भले ही वह रेल मंत्री थे, लेकिन किसी जगह पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है, केंद्रीय मंत्री की नहीं।
पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नीतीश ने कहा कि रेल मंत्री को दो रेलगाड़ियों में टक्कर या किसी रेल दुर्घटना के लिए तो जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, लेकिन जिस राज्य से रेलगाड़ियां गुजरती हैं, वहां की कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का दायित्व है।
मुख्यमंत्री ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि गोधरा कांड के अगले दिन तो संसद चली ही नहीं, तीसरे दिन संसद में उनके एक-एक प्रश्न का उत्तर वह दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसी बात को उलझाना और बेबुनियादी आरोप लगाना लालू प्रसाद की पुरानी आदत है। गौरतलब है कि भाजपा की प्रवक्ता मीनाक्षी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा था कि गुजरात के गोधरा कांड के समय नीतीश ही रेल मंत्री थे। लालू ने आरोप लगाया था कि उस समय नीतीश ने जांच प्रभावित करने के लिए हर प्रकार का हथकंडा अपनाया था, जांच नहीं होने दी थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों के डब्बे में कथित तौर पर कुछ स्थानीय लोगों ने आग लगा दी थी, जिस कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की प्रतिक्रिया में गुजरात में दंगे भड़क गए थे। उस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भाजपा नेता नरेंद्र मोदी थे। उन पर दंगों पर काबू पाने में विफल रहने का आरोप लगा था।


Next Story