आडवाणी पीएम पद के बेहतर उम्मीदवार

नई दिल्ली | गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के बीच बिहार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहिद अली खान ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी इस पद के लिए बेहतर व्यक्ति हो सकते हैं। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की यहां शुरू हुई बैठक से इतर खान ने कहा कि आडवाणी पहले भी राजग सरकार में गृह मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। वे उपप्रधानमंत्री भी रहे। उनकी छवि भारत में बेहतर रही है। हमने उनके नेतृत्व में काम किया है। वे इस पद के लिए बेहतर व्यक्ति हो सकते हैं।
बिहार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री से पूछा गया था कि मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना पर जदयू को एतराज है तो आडवाणी के बारे में पार्टी का क्या रुख है। मंत्री ने कहा कि भाजपा ने अभी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। मीडिया ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है, यह मीडिया की उपज है। जब भाजपा इस बारे में निर्णय करेगी तब ही हम कुछ कह सकते हैं।


Next Story