इस बार का चेंपियन लीग टी20 टूर्नामेंट होगा भारत में

मुंबई। दुनियाभर के घरेलु क्रिकेट टी20 लीग टीमों के बीच होने वाले विश्वस्तीय टूर्नामेंट ‘चेंपियन लीग’ इस बार भारत में होगा। बीसीसीआई इसे सितंबर और अक्टूबर के बीच करा सकता है। पिछले पांच टूर्नामेंट में से भारत को तीसरी बार इसे आयोजित करने का अवसर मिला है। पिछले साल यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया था।
बीसीसीआई ने वक्तव्य जारी कर कहा है कि यह टूर्नामेंट 17 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जायेगा। पिछले दो टूर्नामेंट की ही तरह पिहले ग्रुप स्तरीय खेल होंगे और बाद में क्वाइलिफायर आपस में खेलेंगे। इसमें कुल 29 मैच खेले जायेंगे जिसमें दुनियाभर की घरेलु टी20 लीगों में खेलने वाली चुनिंदा टीमे भाग लेंगी। चेंपियन लीग आयोजन समिति के अनुसार जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर 60 लाख डॉलर दिये जायेंगे।



Next Story