आतंक का मामला सुलझने तक नहीं सुधरेंगे पाक से संबंध

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ उस समय तक संबंध सामान्य नहीं हो सकते, जब तक वहां से चले आ रहे आतंक पर काबू नहीं पा लिया जाता। प्रधानमंत्री ने यह बात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री परवेज अशरफ की भारत यात्रा की पूर्व संध्या पर कही। मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने के लिए गंभीर प्रयास किए और कुछ प्रगति भी हुई है। यह बात प्रधानमंत्री राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ा है तथा व्यापार संबंध भी बेहतर हुए हैं।
मनमोहन ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच संबंध तब तक सामान्य नहीं हो पाएंगे, जबतक कि पाकिस्तान में अभी तक सक्रिय आतंकी तंत्र को काबू में नहीं किया जाता है। उनकी सरकार की पिछले नौ सालों से यही नीति रही है और आगे भी यही जारी रहेगी। अशरफ अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान अजमेर में सूफी संत मोउनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाकर प्रार्थना करेंगे। देश मंत्री सलमान खुर्शीद उनके सम्मान में जयपुर में दोपहर भोज का आयोजन करेंगे लेकिन कोई ठोस बातचीत होने की संभावना नहीं है। अशरफ की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जबकि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं के कारण दोनों देशों के संबंधों में ठंडेपन का दौर चल रहा है। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास जनवरी में पाकिस्तानी सैनिकों ने एक भारतीय सैनिक का सिर काट दिया था जबकि एक अन्य भारतीय सैनिक का क्षत विक्षत शव मिला था।