नई दिल्ली | सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों के सिर कलम किए जाने के मुद्दे पर एक याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया।
याचिका में इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में उठाने की मांग की गई है। न्यायमूर्ति पी. सतशिवम तथा न्यायमूर्ति जे. एस. खेहर की पीठ ने सर्वा मित्तर की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। याचिका में कहा गया है कि भारतीय सैनिकों के साथ पाकिस्तानी सैनिकों का यह क्रूर व अमानवीय रवैया जिनेवा कन्वेंशन के विरुद्ध है।
याचिका में न्यायालय से केंद्र को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वह पाकिस्तान से शहीद सैनिक हेमराज का सिर लौटाने के लिए कहे। इसमें यह भी कहा गया है कि यदि पाकिस्तान हेमराज का सिर नहीं लौटाता है तो उसके साथ सभी तरह के व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संबंध तोड़ लेने चाहिए।
इस मामले में केंद्र को नोटिस जारी करते हुए न्यायालय ने एक अन्य जनहित याचिका का जिक्र किया, जिसमें पाकिस्तानी सेना से कैप्टन सौरभ कालिया का क्षत-विक्षत शव लौटाने की मांग की गई है। यह याचिका अभी न्यायालय के सामने लंबित है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आठ जनवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर दो भारतीय सैनिकों के सिर कलम कर दिए थे। इसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था, लेकिन 14 जनवरी को फ्लैग मीटिंग के बाद इसमें कमी आई।
Latest News
- रेलवे ने जारी किया ग्वालियर सहित 14 स्टेशनों के पुनर्विकास का टेंडर, 2 साल में बदल जाएगी तस्वीर
- पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, विदेशी फंडिंग के आरोप में जुटा रही सबूत
- विनय कुमार सक्सेना बने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
- उप्र विधानसभा में पेश hहुआ बजट , 5 साल में 4 लाख नौकरी देने का लक्ष्य
- जयंत चौधरी जाएंगे राज्यसभा, सपा-रालोद ने घोषित किया संयुक्त उम्मीदवार
- 24 घंटे में कोरोना के 2628 नए मरीज, 18 संक्रमितों की मौत
- ऊर्जा मंत्री तोमर ने सुबह 5 बजे बजाई घरों की डोरबेल, कहीं नल की टोटी कराई बंद
- शैक्षणिक संस्थाओं की पसंद बना GIDA, सरकार बना रही है इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट
- ज्ञानवापी हिंदुओं को सौपने वाली याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
- बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद

भारतीय सैनिकों के सिर कलम किए जाने पर केंद्र को नोटिस
X
X
Updated : 2013-03-04T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire