प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश दौरे पर, सुलझेंगे प्रलंबित मामले

प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश दौरे पर, सुलझेंगे प्रलंबित मामले

नई दिल्ली | पूरब दिशा के अपने पड़ोसी राष्ट्र के साथ सभी लंबित मामलों को सुलझाने की भारत की प्रतिबद्धता का संदेश लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज से बांग्लादेश की तीन दिन की सरकारी यात्रा पर रहेंगे।विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि मुखर्जी की यात्रा का उद्देश केवल राजनीतिक बातचीत भर नहीं है बल्कि राष्ट्रपति बांग्लादेश के शीर्ष नेतृत्व को भारत सरकार की इस प्रतिबद्धता से अवगत कराएंगे कि वह बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है और अनसुलझे मसलों को सुलझाना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति की यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का अवसर प्रदान करेगी।’’ यह पूछे जाने पर क्या इस मौके पर राष्ट्रपति का बांग्लादेश की यात्रा करना योग्य होगा, जबकि जमात-ए-इस्लामी के शीर्ष नेता को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद वहां हिंसक गतिविधियां जोरों पर हैं, मथाई ने कहा, ‘‘हमने यात्रा की तैयारी पर बहुत ध्यान दिया है। हमारा सोचना है कि यात्रा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए यह उपयुक्त समय है।’’
विदेश सचिव के अनुसार ढाका में स्थिति ‘‘शांत है और हम एक सार्थक यात्रा के प्रति आशान्वित हैं।’’ मथाई ने कहा कि मुखर्जी का यह दौरा इस बात का प्रमाण है कि भारत अपने पड़ोसी देश के साथ अपने संबंधों को कितनी खास अहमियत देता है।
राष्ट्रपति मुखर्जी के साथ उनकी पत्नी शुभ्रा मुखर्जी, रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी और चार सांसदों के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी बांग्लादेश जा रहे हैं| राष्ट्रपति वहां बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद जिलुर्रहमान, प्रधानमंत्री शेख हसीना और विपक्ष की नेता खालिदा जिया सहित कई लोगों से मिलेंगे।


Next Story