पुलिस को अब हरविंदर की तलाश
ग्वालियर | ढाई वर्षीय बालक अमृत के अपहरण के मामले में अब एक नया नाम सामने आया है। बताया जाता है कि सिख समाज के एक युवक का इसमें हाथ है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी विक्की ने पूछताछ में उसका नाम हरविंदर बताया है। अब यह युवक कौन है। पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने अपहरण के मामले में रैकी कर रहे चार लोगों को भी हिरासत में लिया है।
आखिर किसने रची साजिश?
अमृत के अपहरण में मुख्य आरोपी कौन है इसका पता अब तक पुलिस नहीं लगा सकी है। विक्की जाटव तो एक मामूली सा मोहरा है। जिसने भी साजिश रची है उसके हाथ बहुत लंबे हैं। क्योंकि उसे पुलिस की हर गतिविधि के बारे में पता था। वहीं पुलिस का भी मानना है कि मुख्य आरोपी अपहृत बालक के परिजनों का करीबी हो सकता है।
फिर अटकी पुलिस की सांस
अपहृत बालक के मिलने के बाद विक्की उर्फ विजय जाटव के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली थी। लग रहा था कि मामले का अब पटाक्षेप हो जाएगा। अब नया नाम सामने आने से पुलिस फिर मुश्किल में आ गई है।
गौरतलब है कि रविवार की शाम चार बजे इन्दरगंज थाना क्षेत्र स्थित फूलबाग गुरुद्वारे से बदमाशों ने अमृतपाल का अपहरण कर लिया था। बुधवार की सुबह बदमाश संदिग्ध परिस्थितियों में बालक को एमपीसीटी कॉलेज के सामने छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने इसके तीन घंटे बाद ही शॉर्ट इनकाउंटर में नदी पार टाल कबीर कॉलोनी में निवासी विक्की उर्फ विजय जाटव को गिरफ्तार किया था। अब तक पूछताछ में पुलिस बस इतना ही पता लगा पाई है कि बालक का अपहरण गुरुद्वारे से विक्की उर्फ विजय जाटव ने नहीं किया था बल्कि उसे सिख समाज के ही हरविंदर नामक युवक ने उठाया था। अब यह हरविंदर कौन है इसके बारे में आरोपी पुलिस को अब तक कोई खास जानकारी नहीं दे सका है। सूत्रों की मानें तो इस अपहरण के मामले में कोई गंभीर साजिश हो सकती है और इसमें सिख समाज के लोग भी निशाने पर आ सकते हैं।