नई दिल्ली | शिखर धवन ऊंगली की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। मोहाली टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान धवन के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था जिसके कारण उन्हें छह सप्ताह तक आराम करना होगा।
बीसीसीआई ने बयान में कहा कि चार मैचों की श्रृंखला के लिए शुरुआती टीम में नहीं चुने गए गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पीलिया होने के कारण वह भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। चयन समिति ने धवन की जगह सुरेश रैना को टीम में चुना है।
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने बयान में कहा कि अखिल भारतीय चयन समिति ने इसके बाद गौतम गंभीर और सुरेश रैना को चौथे टेस्ट मैच के लिये टीम में शामिल किया।
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविंदर जडेजा, हरभजन सिंह, आर. अश्विन, प्रज्ञान ओझा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, सुरेश रैना और इशांत शर्मा।
धवन दिल्ली टेस्ट से बाहर, रैना शामिल
Updated : 2013-03-20T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire