नई दिल्ली | दिल्ली की एक अदालत ने हैदराबाद दोहरे विस्फोट के सिलसिले में और अधिक पूछताछ किये जाने को लेकर इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के दो कथित सदस्यों को चार दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में दे दिया है। इन विस्फोटों में 16 लोग मारे गए थे। सूत्रों ने बताया कि जिला न्यायाधीश आईएस मेहता ने अपने कक्ष में सुनवाई के दौरान सैयद मकबूल और इमरान खान की हिरासत की मांग करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अर्जी स्वीकार कर ली। आईएम के एक अन्य सदस्य ओबैद उर रहमान से आमना सामना कराने के लिए इन दोनों की हिरा
Updated : 2013-03-16T05:30:00+05:30
Next Story