आडवाणी के बेटे जयंत की भी हुई जासूसी

नई दिल्ली । भाजपा नेता अरुण जेठली की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ और उनके पास से जब्त कंप्यूटर्स से कुछ और बड़े खुलासे हुए हैं। दिल्ली पुलिस के अब तक के जांच के मुताबिक आरोपियों ने लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत आडवाणी के भी निकालवाए थे। विदित हो कि कुछ दिनों पहले भाजपा नेता अरुण जेठली की जासूसी मामले में यह जानकारी मिल थी कि अनुराग सिंह ने न सिर्फ जेटली बल्कि अन्य 60 महत्वपूर्ण लोगों की भी कॉल डीटेल्स निकलवाई थीं। इनमें जेटली के साथ-साथ भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, विजय गोयल और सुधांशु मित्तल के नाम भी सामने आए और अब इस लिस्ट में आडवाणी के बेटे का भी नाम जुड़ गया है।
जेठली जासूसी केस में चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। सरकार संसद में सफाई भी दे चुकी है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि जिस अनुराग सिंह को इस जासूसी कांड का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है वो किसके इशारे पर काम कर रहा था। फिलहाल, जेटली जासूसी कांड में दिल्ली पुलिस इस केस की तह तक जाने में लगी है। इस बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने यह भी आदेश दिए हैं कि अब एसीपी को भी किसी भी शख्स की कॉल डिटेल्स निकलवाने का अधिकार नहीं होगा। सिर्फ क्राइम ब्रांच और और स्पेशल सेल के डीसीपी ही सर्विस प्रोवाइडर से इस तरह की डिटेल्स निकलवा सकते हैं।