भारत के साथ लोक कूटनीति अत्यंत महत्वपूर्ण: अमेरिका
वाशिंगटन | ऐसे समय में जब जॉन केरी ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है, अमेरिका ने कहा है कि भारत के साथ जनता से जनता के बीच और लोक कूटनीतिक सम्बंध आगे अत्यंत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं।
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने सोमवार को कहा कि केरी ने अभी तक भारतीय या पाकिस्तानी विदेश मंत्री से कोई बात नहीं की है। लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी अमेरिका-भारत के बीच आपसी रिश्ते की चौड़ाई-गहराई पर जोर देने के लिए इस समय नई दिल्ली पहुंची हुई हैं।
नूलैंड ने कहा, "जाहिर तौर पर भारत के साथ जनता से जनता के बीच और लोक कूटनीतिक रिश्ते आगे अत्यंत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं।" नूलैंड ने कहा कि लोक कूटनीति और सार्वजनिक मामलों की सहायक विदेश मंत्री तारा सोनेनशाइन पांच से सात फरवरी तक नई दिल्ली में होंगी और इस दौरान वह महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
नूलैंड ने कहा, "वह अपनी यात्रा के दौरान कई तरह की व्यापक, सार्वजनिक बैठकें करने वाली हैं, और जनता के बीच पहुंचने की कोशिश करेंगी।" नूलैंड ने कहा, "चूंकि यह मुद्दा भारतीयों के मन में बहुत अधिक भरा हुआ है, इस कारण मुझे भरोसा है कि यह उनकी यात्रा के दौरान सामने आएगा।"
इसके पहले विदेश विभाग से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि "सोनेनशाइन का भारत दौरा अमेरिका-भारत के बीच आपसी रिश्ते की चौड़ाई-गहराई को रेखांकित करेगा, खासतौर से हमारी मजबूत शैक्षिक साझेदारी को।"