आम बजट पेश करने के मामले में चिंदबरम दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली | वित्तमंत्री पी. चिदंबरम केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार का अंतिम पूरा बजट लोकसभा में पेश किया। इस अवसर पर वर्तमान वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने पूर्व वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी को पीछे छोड़ कर मनमोहन सिंह की बराबरी कर ली। पी. चिदंबरम आम बजट पेश करने के मामले में वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। सबसे ज्यादा बार आम बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई को है, उन्होंने अपने वित्तमंत्री काल में दस बार आम बजट पेश किया।
साल 2014-15 की शुरुआत में होने वाले आम चुनावों के मद्देजनर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार का अंतिम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मैं2013-14 का बजट पेश कर रहा हूं। मैं अपने पिछले बजट को याद करता हूं कि किस तरह मुझे सदन के दोनों सदनों का सहयोग मिला था। मैं अपने भाषण को छोटा रखूंगा।
वित्तमंत्री ने अपने बयान के बाद देश का 82वां बजट पेश किया। यह उनके जीवन के आठवां बजट है, जबकि पूर्व वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सात बार बजट पेश किया था। गुरूवार को पी. चिदंबरम ने अपना आठवां बजट पेश कर प्रणब मुखर्जी को पीछे छोड़ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बराबरी कर ली। मनमोहन सिंह ने भी अपने वित्तमंत्री काल में आठ बार बजट पेश किया। इस दौरान पी चिंदबरम ने कहा कि अंतिम परिणाम जो भी हो, विकास उम्मीदों से कम है। लेकिन इसे लेकर निराश होने की आवश्यकता नहीं है।"