चेन्नई टेस्ट : भारत ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया

चेन्नई टेस्ट : भारत ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया

चेन्नई | भारतीय क्रिकेट टीम ने एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मंगलवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया। इस बड़ी जीत के साथ भारत ने चार मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रविचंद्रन अश्विन (7 विकेट) की करियर की श्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 380 रनों पर समेटने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (224) और विराट कोहली (107) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 572 रन बनाए। इस तरह उसने पहली पारी के आधार पर 192 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अश्विन के नेतृत्व में एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन किया और आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 241 रनों पर समेट दी। मैच के पांचवें दिन भारत को 50 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने मुरली विजय (6) और वीरेंद्र सहवाग (19) के विकेट खोकर हासिल कर लिया।सहवाग ने अपनी 23 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए।
चेतेश्वर पुजारा आठ और सचिन तेंदुलकर 14 रनों पर नाबाद लौटे। सचिन की पारी में दो छक्के शामिल हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में कुल 12 विकेट लिए। भारत को मैच के चौथे दिन ही पारी की जीत मिलती दिख रही थी लेकिन मोएसिस हेनरिक्स (81) और नेथन लियोन (11) ने अपनी संघर्षशक्ति के दम पर मैच को पांचवें दिन तक खींच दिया। हेनरिक्स 81 रनों पर नाबाद लौटे जबकि लियोन 11 रन बनाकर आउट हुए। लियोन ने 77 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया। उनका विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे हेनरिक्स ने अपनी 148 गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। मैच के चौथे दिन सोमवार की समाप्ति तक आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 232 रन बनाए थे। हेनरिक्स 75 और लियोन आठ रनों पर नाबाद लौटे थे। भारत की ओर रविचंद्रन अश्विन ने पांच, जडेजा ने तीन और हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए। दूसरा टेस्ट मैच 2 मार्च से हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

Next Story