इजरायल, अमेरिका ने नई मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण किया

तेल अवीव | इजरायल और अमेरिका ने एरो 3 मिसाइल रक्षा इंटरसेप्टर का पहला सफल परीक्षण किया। इजरायल के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि लंबी दूरी के मिसाइलों को मार गिराने के लिए निर्मित इस इंटरसेप्टर का मध्य इजरायल में तटीय सैन्य लांचिंग पैड से अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया गया।
एक वरिष्ठ स्रोत ने बताया कि इंटरसेप्टर भूमध्यसागर समुद्र के ऊपर प्रक्षेपित हुआ। ध्वनि से भी तेज गति से चलते हुए यह 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचा और इसने अंतरिक्ष में प्रवेश किया।
परीक्षण इजरायली अंतरिक्ष उद्योग और अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की मिसाइल रक्षा एजेंसी के तकनीशियनों की टीम ने साथ मिलकर किया। यह प्रणाली वर्ष 2016 से चालू होगी। एरो 3 उस बहु-स्तरीय रक्षा प्रणाली का हिस्सा होगा, जिसका निर्माण इजरायल कर रहा है।



Next Story