हैदराबाद। हैदराबाद धमाके की जारी जांच में मिलते सुरागों के बीच गृह मंत्रालय ने एक बार फिर हैदराबाद मेंआतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बैंगलोर के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। खुफियाएजेंसियों ने इन शहरों में आतंकी हमले की आशंका जताई है। वहीं, धमाके कीजांच को लेकर कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को धमाके के बादमिली सीसीटीवी तस्वीरों से भी मदद मिल रही है।
Updated : 2013-02-24T05:30:00+05:30
Next Story