नकवी को मिली जान से मारने की धमकी
X
नई दिल्ली । भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को जान से मारने की धमकी मिली है। नकवी ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और गृहसचिव आर. के. सिंह को चिट्ठी लिखकर इसकी सूचना दे दी है।
भाजपा नेता ने बताया कि संसद पर हमले के दोषी आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी पर लटकाए जाने का स्वागत करने के बाद उन्हें 16 फरवरी को फोन करके किसी शख्स ने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने गृह मंत्रालय से उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।
उन्होंने मुझे हाफिज और अफजल पर बयान देने को लेकर धमकाया। मुझे लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ हमें मजबूती से लड़ने की जरूरत है।' एक दिन पहले हैदराबाद में हुए धमाकों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने नकवी को मिली धमकी को गंभीरता से लेने की बात कही है।
Next Story