दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 रन पर सिमटा पाक
जोहानसबर्ग | दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन डेल स्टेन के 8 रन पर छह विकेट की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को पहली पारी में महज 49 रन पर ऑल आउट कर दिया। टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का यह सबसे कम स्कोर है।
पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज अजहर अली और मिसबाह उल हक ही दोहरे अंक का स्कोर बना पाए। अजहर ने 13, जबकि मिसबाह ने 12 रन बनाए। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी बगैर खाता खोले पैवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन के अलावा फिलेंडर और कैलिस ने दो-दो विकेट चटकाए।
इससे पहले, ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज (16 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से पाकिस्तान ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 253 रन पर समेट दिया था। दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए छह रन बनाए थे।