सेंचुरियन | दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल मांसपेशी में खिंचाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर मध्यम गति के गेंदबाज काएल अबॉट को टीम में शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में अबॉट के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के चयन संयोजक एंड्रयू हडसन ने बताया, "अबॉट गेंद को बहुत अच्छे से स्विंग कराते हैं और वह एक और ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हें फ्रेंचाइजी स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।" दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में मांसपेशी में खिंचाव के कारण मोर्केल अपना 21वां ओवर पूरा नहीं कर सके थे और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद वह दूसरी पारी में भी गेंदबाजी के लिए मैदान पर आए , लेकिन दोबारा से खिंचाव आने के कारण 3.1 ओवर ही डाल सके। तीसरा टेस्ट 22-26 फरवरी तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है और श्रृंखला पर उसका कब्जा हो चुका है।
तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे चोटिल मोर्केल, अबॉट टीम में
Updated : 2013-02-19T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire