आमजन के लिए खुला मुगल उद्यान

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का ऎतिहासिक मुगल उद्यान आम जनता के लिए खोल दिया गया। महीनेभर चलने वाले इस वार्षिक उद्यानोत्सव का उद्धाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया।
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामणि ने बताया कि इस वर्ष का मुख्य आकर्षण विविधि रंगों वाली डहलिया की ढाई हजार से ज्यादा किस्में हैं। उन्होंने बताया कि मुगल उद्यान में गुलाब की एक सौ बीस किस्मे हैं। मुगल उद्यान कल यानी 16 फरवरी से लेकर 17 मार्च तक सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। सोमवार को रख-रखाव के लिए यह बंद रहेगा। दर्शकों का प्रवेश और निकासी गेट नम्बर-35 से होगी।
Next Story