मंडेला को श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

मंडेला को श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित
X

नई दिल्ली | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुवा रहे नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। मंडेला का गुरुवार रात निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने पर मंडेला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ''साहस और अच्छाई का मंडेला का संदेश सालों तक हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।'' उन्होंने उस समय को भी याद किया जब 1990 में मंडेला को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से नवाजा गया था। सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले सभी सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखा।
मंडेला के निधन पर आज लोकसभा ने गहरा शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनके सम्मान में सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि वह ऐसी अजीम शख्सियत और भारत के एक महान मित्र थे, जिनका जीवन और कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।

Next Story