दिग्विजय ने कहा,चायवाला भी बन सकता है प्रधानमंत्री
नई दिल्ली | नरेन्द्र मोदी के मुखर आलोचक माने जाने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अप्रत्याशित टिप्पणी करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अपनी उन्मादी विचारधारा से हट रहे हैं और एक चायवाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है। भाजपा ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के लिए की गयी इस टिप्पणी को हाथों हाथ लेते हुए इसका स्वागत किया। सिंह ने कहा कि वह इस बात का स्वागत करते हैं कि मोदी धीरे धीरे अपनी उन्मादी विचारधारा से हट रहे हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि मोदी भारत की जनता को स्वीकार्य नहीं होंगे और खुदा न करे यदि भाजपा सत्ता में आये, तो वह सुषमा स्वराज को मोदी के मुकाबले तरजीह देंगे।
सिंह इस बात को गलत बताया कि कांग्रेस एक परिवार और कुछ विशेष लोगों के हाथों में है और भाजपा की तरह कांग्रेस आम कार्यकर्ता को बढते नहीं देखना चाहती। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यदि केरल का कोई गरडिया राष्ट्रपति बन सकता है तो एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता।