मुरैना | आम नागरिकों की जानकारी शासन द्वारा चलाए जा रहे समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पेंशन योजना एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत सर्वेशित परिवारों का ऑन लाईन डाटा फीडिंग समग्र पोर्टल पर सत्यापन कराया जा रहा है। वर्तमान में 98 प्रतिशत (1940270 सदस्य) सर्वेक्षित परिवारों की जानकारी वेबसाइड www.sssm.nic.in पर फीडिंग हो गई है जिसकों आम नागरिक अपने से संबंधित जिला पंचायत आशीष कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सरपंच सचिवों का प्रशिक्षण व बैठकों का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी तक 5 ब्लॉक सबलगढ़,जौरा, कैलारस, पहाडगढ़ व मुरैना में बैठक हो चुकी है। बैठको में ग्रामीण एवं नगरीय निकाय स्तर पर निवासरत परिवारों एवं पेंशनधारियों की जानकारी शत-प्रतिशत समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सत्यापन कार्य शीघ्र ही 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जावेगा।
शासन द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजनाओं (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त जन पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कन्या विवाह पेंशन योजना, नि:शक्तजन पेंशन योजना, श्रम पेंशन योजना, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेंशन योजना) के 20930 हितग्राहियों को समग्र पोर्टल पर सत्यापन कर लिया गया है।
सामाजिक सुरक्षा सहायता राशि एवं पेंशन अब सीधे खातों में जमा होगी
Updated : 2013-12-31T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire