भुवनेश्वर | भारत ने आज स्वदेश में विकसित, 350 किमी की मारक क्षमता वाली परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी द्वितीय मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर स्थित एक परीक्षण रेंज से सफल प्रायोगिक परीक्षण किया।
रक्षा बल द्वारा समय समय पर किए जाने वाले प्रायोगिक परीक्षणों के तहत आज पृथ्वी-द्वितीय को दस बज कर करीब पांच मिनट पर यहां से लगभग 15 किमी दूर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के परिसर तीन से दागा गया। इससे पहले पृथ्वी द्वितीय को एक सचल प्रक्षेपक से यहां लाया गया था।
इस अत्याधुनिक मिसाइल के प्रक्षेपण को पूरी तरह सफल बताते हुए आईटीआर के निदेशक एम वी के वी प्रसाद ने कहा कि परीक्षण के दौरान सभी तय मानकों को पूरा किया गया।
सूत्रों ने बताया कि इस प्रक्षेपास्त्र को उत्पादन भंडार से चुना गया और विशेष रूप से गठित रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) ने इसके प्रक्षेपण की कार्रवाई को अंजाम दिया। पूरी प्रक्रिया पर प्रशिक्षण अभ्यास के तौर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों ने नजर रखी। उन्होंने बताया कि डीआरडीओ के रडारों, इलेक्ट्रोऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणालियों और ओडिशा के तट पर स्थित टेलीमेट्री स्टेशनों की मदद से इस मिसाइल के पथ पर नजर रखी गई।
सूत्रों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में इस प्रक्षेपास्त्र के लक्ष्य पर निगरानी के लिए समीप ही एक पोत पर भी दल मौजूद थे। एक रक्षा सूत्र ने बताया कि वर्ष 2003 में भारत के रणनीतिक बल कमान में शामिल किया गया पृथ्वी देश के प्रतिष्ठित आईजीएमडीपी (एकीकृत निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम) के तहत डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया पहला प्रक्षेपास्त्र है और अब इसकी प्रौद्योगिकी साबित भी हो गई है।
उन्होंने बताया पृथ्वी द्वितीय का प्रक्षेपण एसएफसी के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा था, जो डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की निगरानी में हुआ। अधिकारी ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने की भारत की परिचालन संबंधी तैयारी का स्पष्ट संकेत देते हैं। साथ ही ये परीक्षण भारत के सामरिक शस्त्रागार के इस प्रतिरोधक अस्त्र की विश्वसनीयता भी स्थापित करते हैं।
पृथ्वी अपने साथ 500 किग्रा से 1,000 किग्रा तक आयुध ले जाने में सक्षम है। इसमें तरल प्रणोदन वाले दो इंजन हैं और अत्याधुनिक जड़त्वीय दिशानिर्देश प्रणाली का उपयोग किया गया है। इस प्रक्षेपास्त्र का आखिरी सफल प्रायोगिक परीक्षण इसी जगह से सात अक्टूबर को किया गया था।
Latest News
- उप्र बनेगा सांस्कृतिक हब, संत रविदास और कबीरदास म्यूजियम के लिए 25 करोड़ का बजट
- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, PSU बैंक, मेटल सेक्टर में रही तेजी
- योगी सरकार एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर, पेश किया 6.15 लाख करोड़ का बजट
- बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों में अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होगा चांसलर
- यासीन मलिक के घर के बाहर समर्थकों ने लगाए देश विरोधी नारे, 10 लोग गिरफ्तार
- ज्ञानवापी मामले में 30 मई को होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष का आरोप- शिवलिंग से हुई छेड़छाड़
- करण जौहर की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे सलमान-आमिर-ऋतिक, ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई जाह्नवी
- इमरान खान ने निकाला इस्लामाबाद मार्च, भड़की हिंसा, भीड़ ने मेट्रो स्टेशन फूंका
- यूएई के रेस्टॉरेंट में विस्फोट, 1 भारतीय समेत दो लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
- नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को दी सलाह, कहा- भारत जोड़ो की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालो

भारत ने किया पृथ्वी-2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण
X
X
Updated : 2013-12-03T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire