न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती सीरीज

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती सीरीज


हैमिल्टन |
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में चौथे दिन आज आठ विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज जीत ली। कीवी टीम की साल 2006 के बाद किसी शीर्ष टीम के खिलाफ यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है।
न्यूजीलैंड की जीत को शनिवार को तीसरे ही दिन निश्चित होगई थी और चौथे दिन मात्र में औपचारिकता ही बची थी। कीवी टीम को जीत के लिए 122 रन का लक्ष्य मिला था और उसने 40.4 ओवर में दो विकेट खोकर 124 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल दी। दोनों टीमों के बीच डुनेडिन में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि पिछले सप्ताह वेलिंगटन में खेला गया दूसरा टेस्ट न्यूजीलैंड ने 73 रन से जीता था।
मेजबान टीम के लिए विलियम्सन ने 56 और हामिश रदरफोर्ड ने नाबाद 48 रन बनाए। रदरफोर्ड और रॉस टेलर (दो) ने फिर टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। रदरफोर्ड ने 117 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। डुनेडिन टेस्ट में नाबाद 217 रन और वेलिंगटन टेस्ट में 129 रन बनाने वाले टेलर ने इस मैच की पहली पारी में 131 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 29 साल के टेलर ने सीरीज में पांच पारियों में 495 रन बनाए और वह न्यूजीलैंड की तरफ से तीन मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 513 रन के रिकॉर्ड तक पहुंचने से मामूली अंतर से चूक गए। टेलर का सीरीज में 247.5 का शानदार औसत रहा।
न्यूजीलैंड की साल 2006 के बाद किसी शीर्ष टेस्ट टीम के खिलाफ यह पहली सीरीज जीत है। तब उसने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। वेस्टइंडीज के कप्तान सैमी ने इस हार पर निराशा जताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हमें टेस्ट क्रिकेट का ककहरा पढ़ाया जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में हमसे बेहतर खेल दिखाया। हमारे खेल में निरंतरता का अभाव रहा।

Next Story