दश्मिक । सीरिया के उत्तरी प्रांत अलेप्पो के अल बाब शहर में एक हवाई हमले में 20 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि,अभी भी कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं और राहत बचाव कार्य जारी है।
लंदन स्थित सीरियाई मानवाधिकारों पर नज़र रखने वाले संगठन और सीरिया स्थित अन्य मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की बात पर संभावना जताई है। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गौरतलब है कि सीरिया विद्रोहियों और असद सरकार की सेना के बीच यह हिंसा एक साल से भी अधिक समय से जारी है। दोनों के बीच चल रही इस लड़ाई में अब तक एक लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Updated : 2013-12-02T05:30:00+05:30
Next Story