उत्तर भारत में कोहरे की मार से रेल यातायात प्रभावित
नई दिल्ली | उत्तर भारत में सुबह की शुरूआत फिर सर्द रही। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में लगातार चौथे दिन कोहरा जारी रहा। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय चल रही हवा ने ठंड को और बढ़ा दिया है। हांलांकि आज किसी फ्लाइट के रद्द होने, डायवर्ट होने या देरी से उड़ने की कोई खबर नहीं है। लेकिन कोहरे के कारण 60 से ज्यादा ट्रेनों पर असर पड़ा है।
कोहरे के चलते रेलवे की करीब 50 ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें अपने तय समय से चार से सात घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीं दिल्ली की ओर आने वाली ट्रेनें भी दो से चार घंटे की देरी से आ रही हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, ताकि शेष ट्रेनों के प्रबंधन पर असर न पड़े। ट्रेनों के रद्द करने और अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे रोजाना करीब 2.5 करोड़ रुपए सवारी और मालगाडि़यों से कमाता है। वहीं एक सवारी ट्रेन के रद्द होने से करीब पांच लाख रुपए तक का नुकसान होता है। जनवरी 2010 में कोहरे के कारण रेलवे को करीब 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।