आस्ट्रेलिया का एशेज पर कब्जा, इंग्लैंड को 150 रनों से दी करारी शिकस्त

नई दिल्ली। युवा आलराउंडर बेन स्टोक्स के कैरियर के पहले शानदार शतक (120 रन) के बावजूद इंग्लैंड एशेज बचाने में असफल रहा। आत्मविश्वास से भरी आस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराते हुए 2007 के बाद पहली बार एशेज पर दोबारा कब्जा किया। इंग्लैंड ने 504 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए आज यहां पांचवे दिन का पांच विकेट पर 251 रन से आगे खेलना शुरु किया। इंग्लैंड का छठा विकेट मैट प्रायर के रुप में 296 रन पर गिरा। प्रायर ने 26 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी ज्यादा नहीं चली और पूरी टीम 353 रन बनाकर आउट हो गयी। इंग्लैंड की पारी में स्टोक्स ने अकेले दम पर काफी संघर्ष किया लेकिन शतक लगाने के बाद वो भी 336 रन के स्कोर पर आउट हुए। स्टोक्स ने शानदार 120 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जानसन ने 4 व नाथन लियोन ने 3 विकेट लिया। वाटसन, शिडल व हैरिस को एक-एक विकेट मिला। शतकवीर शेन वाटसन और जार्ज बेली ने आस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 369 रन तक पहुंचाया। कप्तान माइकल क्लार्क ने यहां पर पारी समाप्त घोषित कर दी। इससे आस्ट्रेलिया लगातार तीन टेस्ट में 500 रन से ज्यादा का लक्ष्य देने वाली पहली टीम बन गयी।