जेल से रिहा हुए लालू यादव

जेल से रिहा हुए लालू यादव

रांची | रांची की बिरसा मुंडा जेल से रिहा होने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। ऐसा नहीं है कि आज मेरी जमानत हुई है, इसलिए मैं ऐसा कह रहा हूं, बल्कि शुरू से ही मुझे और मेरे परिवार को न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा था।
उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। लालू ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एक मंच पर आये। कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि हार-जीत राजनीति में लगी रहती है। जेल के अनुभव पर उन्होंने कहा कि जेल हमारे देश में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है, इसलिए मैं इसको नमन करता हूं। लालू ने नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वे मैदान में जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सीबीआई पर पक्षपात का आरोप भी लगाया। इस मौके पर जेल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जमा थी।

Next Story