ग्वालियर | मैंने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर गैलरी में खड़ी की थी। सुबह जल्दी उठने की आदत है। इसलिए उठा और दरवाजा खोलकर बाहर निकला। यहां गैलरी पर नजर पड़ी तो मोटरसाइकिल गायब थी। हड़बड़ाकर बाहर निकला, इधर-उधर नजर दौड़ाई तो घर से करीब दो सौ मीटर दूर मोटरसाइकिल खड़ी थी और उसमें से धुआं निकल रहा था।
यह कहना था खल्लासीपुरा में रहने वाले रजनीश शर्मा का। जिनकी मोटरसाइकिल में किसी सिरफिरे ने आग लगा दी। दरअसल खल्लासीपुरा में गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यिानी रात मोटरसाइकिलें जलने की घटना हुई। रजनीश ने बताया कि वह रात को अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर गैलरी में रखते हैं। गुरूवार रात को मोटरसाइकिल रखकर वह सो गए। सुबह उठे तो देखा कि मोटरसाइकिल घर से थोड़ी दूर खड़ी थी और उसमें से धुंआ निकल रहा था। वह पूरी तरह से जल चुकी थी। यह नजारा देखकर वह चौंक गए। इसी दौरान उसी गली में रहने वाला प्रतीक कुशवाह बाहर आया। उसके घर के बाहर रखी मोटरसाइकिल भी जली मिली। इसके बाद तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। दो मोटरसाइकिलें जलने की चर्चा चल ही रही थी कि अचानक वहां रहने वाले अशोक भी जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनके घर के बाहर रखी मोटरसाइकिल भी जली मिली। इस स्थिति के बाद तो क्षेत्रवासी बुरी तरह डर गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी इस संबंध में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
एफएसएल टीम भी पहुंची
घटना स्थल पर जांच करने के लिए एफएसएल भी पहुंची। फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भार्गव ने जांच-पड़ताल की।
सिरफिरों ने मोटरसाइकिल फूंकीं
Updated : 2013-12-14T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire