भाण्डेर, सेंवढ़ा, दतिया से प्रत्याशियों को मिले मत
दतिया | दतिया में डा. नरोत्तम मिश्र, भाण्डेर से श्री घनश्याम पिरोनिया, सेवढा से प्रदीप अग्रवाल विजयी रहे। दतिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. नरोत्तम मिश्र विजयी घोषित किये गये जिन्होने कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वन्दी राजेन्द्र भारती को 11 हजार 81 मतों से पराजित किया। डा. नरोत्तम मिश्र को 57 हजार 438 व राजेन्द्र भारती को 45 हजार 357 मत प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण कुशवाहा रहे जिन्हें 20 हजार 191 मत पत्र प्राप्त हुए। भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम पिरोनिया ने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के अरूण कुमार भारती को 7 हजार 651 मतो से पराजित किया। घनश्याम पिरोनिया को 36 हजार 878 मत जबकि अन्नू भारती को 29 हजार 227 मत प्राप्त हुए। बहुजन संघर्ष दल के ेेफूल सिंह बरैया 13 हजार 389 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अरविंद कुमार बौद्व को 12 हजार 686 मत मिले। सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के प्रत्याशी घनश्याम सिंह को 8 हजार 809 मतो से पराजित किया। प्रदीप अग्रवाल को 32 हजार 423 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी घनश्याम सिंह को 23 हजार 614 मत प्राप्त हुए। सेवढ़ा विधानसभा में ही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राधेलाल बघेल को 16 हजार 690, दामोदर सिंह यादव को 15 हजार 932, लायक सिंह कुशवाहा को 13 हजार 186, कमलेश उर्फ मुन्नी गतवार को 5 हजार 8 और अटल विहारी शर्मा को 1183 मत मिले।