जनरल शरीफ ने संभाला सेना प्रमुख का कार्यभार
इस्लामाबाद | पाकिस्तान के रावलपिंडी में आयोजित एक समारोह में जनरल राहिल शरीफ ने देश के नये सेना प्रमुख का कामकाज संभाल लिया, जहां निवर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी ने उन्हें कमान छड़ी सौंपी।
सैनिक मुख्यालय में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सैन्य अधिकारी और राजनयिक उपस्थित थे।जनरल कयानी छह वर्ष तक सेना प्रमुख रहकर सेवानिवृत्त हुए।
57 वर्षीय शरीफ के बड़े भाई वर्ष 1971 में भारत के साथ हुए युद्ध में मारे गए थे। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर गत गई महीनों से जारी अटकलों को विराम लगाते हुए शरीफ को इस पद पर नियुक्त करने की घोषणा की।
शरीफ की सेना प्रमुख के रूप में नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब भारत के पास सीमा पर तनाव के साथ ही तालिबान आतंकवादियों के साथ संघर्ष बढ़ा हुआ है। पाकिस्तानी विश्लेषकों शरीफ को एक नरपंथी मानते हैं। वह देश में आतंकवादी खतरे को भारत के साथ सामरिक टकराव की तरह ही देखते हैं।