धौनी ने किया सचिन पवेलियन का उद्घाटन

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम के पवेलियन का उद्घाटन किया। दरअसल,यह स्टेडियम कल भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच की मेजबानी करेगा। इस स्थायी पवेलियन की खास बात यह है कि इसमें तेंदुलकर के कई चित्र हैं, उनके हस्ताक्षर की हुई सफेद जर्सी, उनके और अन्य खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला मुंबई इंडियंस का बल्ला, उनके बचपन के बल्ले से लेकर पिछले 24 साल में विभिन्न पारियों की फोटो भी सजे हैं। तेंदुलकर के साथ पत्नी और बच्चों अर्जुन और सारा की फोटो भी इसमें लगायी गयी हैं।
केरल क्रिकेट संघ अध्यक्ष टीसी मैथ्यू ने बताया कि पवेलियन देखने के बाद धौनी ने इसे शानदार करार दिया। गौरतलब है कि पवेलियन में तेंदुलकर के हस्ताक्षर वाला उनका बल्ला भी जल्द ही पवेलियन में लगाया जायेगा। तेंदुलकर ने मुंबई में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Next Story