न्यूयार्क में क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका

न्यूयार्क | भारत की शीर्ष महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पाल्लीकल ब्रूकलिन के हाइट्स कैसिनो में जारी महिला स्क्वॉश संघ गोल्ड 50 कारोल वेमुलर ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं।
दीपिका ने गुरुवार को आस्ट्रेलिया की केसे ब्राउन के खिलाफ शुरुआत के दो गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और तीसरे गेम में मैच बॉल बचाते हुए 6-11, 10-12, 13-11, 11-8, 11-9 से जीत दर्ज की थी, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीय मलेशियाई खिलाड़ी निकोल डेविड से हार गईं।
दीपिका के लिए यह मैच काफी मुश्किल साबित हुआ क्योंकि बीते साल क्वार्टर फाइनल में हारने वाली निकोल इस बार 2005 की सफलता को दोहराने के लिए कृतसंकल्प दिखाई दे रही हैं, और इसी क्रम में उन्होंने भारतीय स्टार को 11-7, 11-5, 11-4 से शिकस्त दी।
मैच के बाद दीपिका ने कहा, "एक दिन पहले काफी लंबा मैच खेलने के बाद मैंने आज अपना पूरा प्रयास किया। जब आप निकोल के खिलाफ खेल रहीं हों तो आपको पूरी तरह फिट और तरोताजा रहना चाहिए। मेरे लिए अच्छा टूर्नामेंट था। यहां मुझे काफी कुछ सीखने को मिला।" 

Next Story