आशीष नंदी के विवादित बयान पर पूछताछ आज

नई दिल्ली। जयपुर साहित्य समारोह में दलितों-पिछड़ों को ज्यादा भष्ट बताने वाले समाजशास्त्री आशीष नंदी से जयपुर पुलिस आज दिल्ली में पूछताछ कर सकती है। उधर समारोह के आयोजक संजॉय रॉय और शूली सेठी को कोर्ट ने राहत देते हुए जयपुर छोड़ने की इजाजत दे दी है। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया है कि दोनों की गिरफ्तारी से पहले सात दिन का नोटिस दिया जाए। जयपुर पुलिस की एक टीम उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना हो गई है जोकि आज नंदी से पूछताछ करेगी। पूछताछ का आधार होगा साहित्य समारोह में रिपब्लिक ऑफ आयडियाज सेशन का विडियो फुटेज। पुलिस ने जयपुर फेस्टिवल के आयोजक संजय रॉय को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। इस बीच समारोह के आयोजक संजय रॉय औऱ शूली सेठी को राजस्थान हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जयपुर छोड़ने की इजजात दे दी। कोर्ट ने ये भी कहा कि पुलिस को गिरफ्तारी की जरूरत लगे तो पहले सात दिन का नोटिस दे।
उधर आशीष नंदी ने अपने बयान पर कायम है । उन्होंने कहा है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। वे जेल जाने को तैयार है। पुलिस ने सत्र के फुटेज की सीडी फारेंसिक जांच के लिए भेज दी है।