आस्ट्रेलियन ओपन: सेमीफाइनल में पहुंची अजारेंका

मेलबर्न | विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका ने रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बेलारूस की एजारेंका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुज्नेत्सोवा को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हरा दिया। दोनों के बीच 77 मिनट तक चले पहले सेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की स्लोअने स्टीफंस से होगा। टूर्नामेंट में 29वीं वरीय प्राप्त स्टीफंस ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने ही देश की तीसरी वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स को 6-3, 5-7, 4-6 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। चौथे दौर के अपने मैच में एजारेंका ने रूस की ही एलेना वेसनीना को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से शिकस्त दी थी।


Next Story