आस्ट्रेलियन ओपन: शारापोवा, फेरर क्वार्टर फाइनल में

मेलबर्न | रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। टूर्नामेंट की दूसरी वरीय खिलाड़ी शारापोवा ने खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में बेल्जियम की क्रिस्टेन 6-1, 6-0से हराराया। क्वार्टर फाइनल में शारापोवा का सामना अपने ही देश की एकातेरिना माकारोवा के साथ होगा। टूर्नामेंट की 19वीं वरीय खिलाड़ी माकारोवा ने चौथे दौर के मुकाबले में पांचवीं वरीय जर्मन खिलाड़ी एंजेलिक केरबर को 7-5, 6-4 से हराया। मैच के बाद शारापोवा ने कहा, "ग्रंड स्लैम के अंतिम चरणों में पहुंचना हमेशा से अंतिम लक्ष्य होता है। यह वहीं जगह है, जहां आपको अपने खेल में सुधार की जरूरत होती है और मैच मुश्किल होते जाते हैं।" शारापोवा ने तीसरे दौर में अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को 6-1, 6-3 से पराजित किया था। वही पुरुष वर्ग में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला उन्हीं के देश के निकोलस अल्माग्रो से होगा। टूर्नामेंट के चौथी वरीय प्राप्त फेरर ने खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में जापान के केई निशीकोरी को 6-2 , 6-1, 6-4 से हराया। वहीं टूर्नामेंट के 10वीं वरीय खिलाड़ी अल्माग्रो ने चौथे दौर के मुकाबले में आठवी वरीय सर्बिया के खिलाड़ी जांको टिप्सारेविक को 6-2 , 5-1 से हराया। मैच के बाद फेरर ने कहा, "आज मैं बहुत अच्छा खेला, यह आस्ट्रेलियन ओपन में मेरे करियर के सबसे बढ़िया मैचों में से एक था। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।" फेरर ने तीसरे दौर में साइप्रस के खिलाड़ी मार्कोस बघदातिस को 6-4, 6-2 और 6-3 से पराजित किया था।

Next Story