भारत-पाक के बीच सीधी बातचीत का अमेरिका ने किया स्वागत

नई दिल्ली। अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का स्वागत किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ने कहा कि हमारा मानना है कि नियंत्रण रेखा से जुड़े मुद्दों के हल के लिए सीधी बातचीत सबसे बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत-पाक अपनी समस्याओं का समाधान साथ बैठकर करे। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक पहलू, वीजा, व्यापार पर दोनों देशों के बीच हुई प्रगति को बहुत महत्व देते हैं। हम इसे संकट में पड़ते हुये देखना पसंद नहीं करेंगे क्योंकि यह भारत और पाकिस्तान और हम सभी के हित में है जो इस क्षेत्र की परवाह करते हैं।


Next Story