इंग्लैंड ने भारत को दिया 156 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने भारत को दिया 156 रनों का लक्ष्य
X

रांची | भारत ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां इंग्लैंड को 42.2 ओवर में 155 रन पर समेट दिया। इस तरह भारत को जीत के लिए 156 रनों की चुनौती मिली। रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के साथ जारी तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है। उसके सभी बल्लेबाद 155 रनों पर ढेर हो गए। इंग्लैड का चौथा विकेट इयोन मोर्गन (10) के रूप में गिरा। उन्हें 97 रनों के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन ने युवराज सिंह के हाथों कैच आउट कराया। उनके बाद क्रिज पर आए क्रेग कीसवेटर खाता भी नहीं खोल सके और रविन्द्र जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। जडेजा ने अपने इसी ओवर में समित पटेल को शून्य पर आउट कर इंग्लैंड को छठा झटका दिया। इससे पहले, इंग्लैंड ने पारी की धीमी शुरुआत की और उसे 24 रनों के कुल योग पर कप्तान एलिस्टर कुक (17) के रूप में पहला झटका लगा। कुक को युवा गेंदबाज शमी अहमद ने पगबाधा आउट कर दिया। उनके बाद खेलने आए केविन पीटरसन भी अधिक देर तक नहीं टिक सके और ईशांत शर्मा की गेंद पर विकेटों के पीछे कैच थमा बैठे। पीटरसन ने 17 रनों का योगदान दिया। पीटरसन और बेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड को 68 रनों के कुल योग पर तीसरा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज इयान बेल 25 रनों के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच हो गए। बेल ने अपनी पारी में 43 गेंदों में तीन चौके लगाए। भारत की ओर से शमी, ईशांत, अश्विन और भुवनेश्वर ने एक-एक विकेट चटकाए, जबकि जडेजा को दो सफलता मिली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इंग्लैंड की टीम में दोबारा से टिम ब्रेसनन को शामिल किया गया है। उन्हें क्रिस वोक्स की जगह मौका दिया गया है। दोनों टीमें इस वक्त एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं। राजकोट में खेला गया पहला मैच इंग्लैंड के नाम रहा था, वहीं कोच्चि में खेला गया दूसरा एकदिवसीय भारत ने जीता था।


Next Story