भारत ने इंग्लैंड को दिया286 रन का लक्ष्य
कोच्चि | सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 285 रन बनाए। इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन की तूफानी पारी खेलकर जेड डर्नबैक की गेंद पर रूट को कैच थमा बैठे। सुरेश रैना दो चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाकर स्टीवन फिन की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली एक चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर क्रिस वेक्स की गेंद पर इयान बेल को कैच थमा बैठे। युवराज सिंह ने पांच चौकों की मदद से 32 रन की बेहतरीन पारी खेलकर जेम्स ट्रेडवेल की गेंद पर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर स्टीवन फिन की गेंद पर बोल्ड हो गए। गौतम गंभीर 8 रन बनाकर जेड डर्नबैक की गेंद पर बेल्ड हे गए। रवींद्र जडेजा 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ स्टीवन फिन और जेड डर्नबेक ने दो-दो विकेट जबकि क्रिस वोक्स और जेम्स ट्रेडवेल ने एक-एक विकेट झटका। भारत ने अपनी अंतिम एकादश में एक परिवर्तन करते हुए अशोक डिंडा की जगह शमी अहमद को शामिल किया है जबकि इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में अंत तक संघर्ष किया था, लेकिन जीत तक नहीं पहुंच सकी थी।